बीएसएफ की पंजाब फ्रोंतिएर ने अपनी पहली बैच महिला बटालियन को अति संवेदनशील इलाके भारत -पाक सीमा पर तैनात करेगी एक सप्ताह के भीतर . अभी हाल में १७८ महिला कांस्टेबल की पहली बैच निकल कर आई है .इसे खेत खलियन से बाड़ पार करनेवाली महिलाओ की तलाशी के लिए लगाया जायेगा.